Bilaspur: कार सवार 2 युवकों से बरामद की 307.8 ग्राम चरस
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:00 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने भगेड़-पनौल सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 307.8 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने भगेड़ से पनौल जाने वाली सड़क पर नाका लगाया था तथा आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक कार (नंबर-एच.पी.69ए-3001) आई। इस कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने कार को निरीक्षण के लिए रोका तो तलाशी के दौरान यह चरस बरामद की।
आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय आदर्श चंदेल निवासी बैहनाजट्टां तहसील झंडूता व 29 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी बैहनाजट्टां तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक नशे के सौदागर बताए जा रहे हैं तथा उनके विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई घुमारवीं पुलिस द्वारा की जा रही है।