पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से पकड़ा 3.38 ग्राम चिट्टा

Wednesday, Jun 01, 2022 - 04:17 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में घूम रहे एक युवक से 3.38 ग्राम चिट्टा पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एस.आई.यू. टीम गश्त पर थी। जब यह टीम वाल्मीकि मोहल्ले में पैदल घूम रही थी तो वहां मौजूद युवक पुलिस को देखकर डर गया व भागा। पुलिस टीम को अंदेशा हुआ कि कहीं उक्त युवक ने किसी चोरी जैसी वारदात को अंजाम न दिया हो। पुलिस पार्टी ने भी दौड़ लगाकर उक्त युवक को पकड़ लिया। इस दौरान युवक ने अपनी जेब से एक फ्वाइल पेपर में बंधी वस्तु को गली में फैंक दिया। पुलिस ने जब फ्वाइल पेपर को वहां मौजूद लोगों के सामने खोलकर देखा तो उसमें यह चिट्टा पाया गया।

वहीं पूछताछ में आरोपी युवक ने फ्वाइल पेपर में चिट्टा होने की बात मान ली। आरोपी युवक ने यह भी पुलिस को बताया कि उसने यह चिट्टा एक ट्रक चालक से खरीदा है। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Kuldeep