Bilaspur: इस कीड़े के काटने से अस्पताल पहुंचा 23 वर्षीय ललित
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:55 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत गांव बाड़ी मझेड़वां में एक युवक को घर में ही एक सांप ने काट लिया। जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल घुमारवीं लेकर आए। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय ललित कुमार निवासी बाड़ी मझेड़वां तहसील घुमारवीं को गत दिवस अपने घर में सांप ने काट लिया था। जिस पर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स रैफर कर दिया गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।