Bilaspur: जबलू क्षेत्र में गहराया जल संकट, लोगों ने उठाई मांग
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_12_463934150water.jpg)
बिलासपुर, (रामसिंह): ग्राम पंचायत डाहड़ के अंतर्गत जबलू क्षेत्र के गांव संघ में कई दिनों से पानी की समस्या चल रही है जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों सुनीता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रेमलता, विद्या देवी, सिमरो, मीना कुमारी, सोमा देवी, अंजू कुमारी व ज्योति आदि ने बताया कि गांव संघ के नलों में काफी दिनों से पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है जिस कारण उन्हें दूसरे स्थानों से पानी ढोने को विवश होना पड़ रहा है।
युवक मंडल जबलू के प्रधान अजय कुमार ने बताया कि कुछ नल पिछले काफी दिनों से सूखे पड़े हैं व पानी कभी-कभी ही आता है। उन्होंने बताया कि यह सारा क्षेत्र चारों तरफ से गोबिन्द सागर झील से घिरा हुआ है। यहां जो स्थानीय पेयजल के स्रोत थे वे भी अब सूख चुके हैं।
लोगों को नलों पर ही निर्भर रहना पड़ता है जिनमें पानी नहीं आ रहा है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस क्षेत्र में पेयजल टैंकों आदि का निर्माण हो चुका है लेकिन पानी की सप्लाई लगातार न होने की कारण वे भी खाली पड़े हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या का निवारण जल्द किया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।