Bilaspur: रील बनाते समय सौल खड्ड में डूबे दो युवक, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 03:23 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): बिलासपुर व मंडी जिला की सीमा में पड़ती सौल खड्डु में सलापड़ के पास सैल्फी लेने के चक्कर में जमथल बिलासपुर के दो युवक डूब गए। जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर हालत में है। जिसका उपचार बिलासपुर एम्स में चल रहा है। मृतक की पहचान आकाश गुंजन (17) पुत्र अनिल निवासी जमथल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक जमथल गांव के 4 किशोर बिलासपुर एवं मंडी जिले की सीमा पर स्थित सौल खड्ड में सैल्फी लेने एवं रील बनाने के लिए गए थे। इस दौरान ये किशोर एक चट्टान पर बैठकर सैल्फी ले रहे थे और रील बना रहे थे। इस दौरान आकाश गुंजन का पांव फिसल गया और वह खड्ड में गिर पड़ा। इसको देखकर उसके साथी उसे बचाने के प्रयास में खड्ड में कूद पड़े।

इस दौरान उसका एक साथी अनमोल उर्फ गोलू भी पानी में गिर गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। साथियों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन आकाश गूंजन की डूबने से मौत हो गई थी। आकाश गूंजन राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में प्रथम वर्ष का छात्र है और अपने माता- पिता का इकलौता बेटा था। वहीं अनमोल द्वितीय वर्ष का छात्र है। सभी युवक गांव जमथल के पूर्व उप प्रधान शंकर सिंह ठाकुर के परिवार के हैं। संबंधित मामला सुंदरनगर थाने के तहत आता है। जिस कारण इस मामले की जांच सुंदरनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News