Bilaspur: सीर खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:56 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। होली के दिन बिलासपुर जिले के झंडूता थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया है, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को पिपलूघाट के पास स्थित सीर खड्ड में हुई।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार और गोपाल मणी होली के अवसर पर नहाने के लिए सीर खड्ड के चेक डेम पहुंचे थे। वे दोनों नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, लेकिन गहराई का सही अनुमान न लगा पाने के कारण दोनों डूब गए। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News