तबादलों से खाली होने लगा क्षेत्रीय अस्पताल

Monday, Dec 17, 2018 - 05:13 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से तबादलों का दौर जारी है। रविवार को अस्पताल से ई.एन.टी. सर्जन भूपेंद्र शर्मा का तबादला मैडीकल कालेज नेरचौक के लिए हो गया है। अपने मिलनसार व मृदु स्वभाव के चलते डाक्टर भूपेंद्र शर्मा जिला में काफी लोकप्रिय हो चुके थे, ऐसे में उनका तबादला होने से लोगों में मायूसी है। अब अस्पताल में विशेषज्ञों डाक्टरों की संख्या 17 रह गई है, वहीं आने वाले समय में और भी कम हो सकती है क्योंकि शिशु रोग विशेषज्ञ अंकुर धर्माणी के भी तबादले के आदेश हो चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। गौर हो कि एक के बाद एक बिलासपुर अस्पताल से डाक्टरों को ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे पहले शिशु रोग विशेषज्ञ प्रदीप अत्री, एनिस्थीसिया विशेषज्ञ मोनिका, एनिस्थीसिया विशेषज्ञ अनिता शर्मा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शशिकांत के भी तबादले हो चुके हैं। इन विशेषज्ञों को तबादले होने से खमियाजा अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। एक के बाद एक तबादलों से अस्पताल प्रशासन भी चिंतित है। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राजेश आहलुवालिया ने बताया कि ई.एन.टी. सर्जन भूपेंद्र शर्मा को सोमवार को रिलीज कर दिया जाएगा।

Kuldeep