Bilaspur: घुमारवीं से एम्स बिलासपुर आ रही बस के चालक को आया हार्ट अटैक, सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 10:49 AM (IST)

घुमारवीं, (राकेश): घुमारवीं से एम्स बिलासपुर कोठीपुरा आ रही एक बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। यह घटना उस समय हुई जब बस एम्स के गेट के पास पहुंची थी। जैसे ही चालक को हार्ट अटैक आया, चालक ने बस को गेट नम्बर 1 पर खड़ा कर दिया था। लेकिन सौभाग्य से, एम्स बिलासपुर के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और चालक को बस से निकालकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। चालक का इस समय एम्स में उपचार चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
बस में सवार यात्रियों में मचा हड़कंप
घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों की तत्परता और तत्काल उपचार मिलने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
एम्स प्रशासन की प्रतिक्रिया
एम्स बिलासपुर प्रशासन ने बताया कि चालक का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बचाई जा सकी। इस घटना की जानकारी परिवहन विभाग को AIIMS सुरक्षा कर्मियों ने दे दी गई है।