बिलासपुर टीम ने बीच में छोड़ा खेल, खिलाड़ियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Sunday, Sep 09, 2018 - 11:23 PM (IST)

भोरंज: उपमंडल के भरेड़ी में उस समय खिलाड़ियों में खेल भावना को लेकर ठेस पहुंची जब गलत निर्णयों को लेकर बिलासपुर की टीम को जबरदस्ती पराजित किया गया। गौरतलब है कि भरेड़ी में राज्य स्तर के आट्या पाट्या खेल की प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें बिलासपुर की लड़कों व लड़कियों की अंडर-14 व अंडर-19 में चारों टीमें फाइनल में पहुंची हुई थीं। जिला आट्या पाट्या बिलासपुर संघ के महासचिव रूप लाल पाल ने बताया कि अभी एक ही फाइनल मैच हुआ था जिसमें भेदभाव होने पर बिलासपुर जिला ने पूरी प्रतियोगिता को बीच में ही विरोध करते हुए छोड़ दिया।

भरेड़ी हनुमान चौक से बस स्टैंड तक निकाला मार्च
उन्होंने बताया कि बिलासपुर टीम सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, जिसके बाद बिलासपुर टीम ने भरेड़ी हनुमान चौक से बस स्टैंड तक मार्च निकाला और मुर्दाबाद इत्यादि नारे लगाए। इस मौके पर बिलासपुर के खिलाड़ी, बिलासपुर आट्या पाट्या खेल संघ के प्रधान हरदयाल ठाकुर, महासचिव रूप लाल व उपाध्यक्ष अशोक पाठक इत्यादि भी साथ में थे। इस संदर्भ में आट्या पाट्या खेल संघ की जिला उपाध्यक्ष नीलम अरोड़ा का कहना है कि दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया था जिस पर बिलासपुर टीम भड़क गई और खिलाड़ी मैच छोड़कर चले गए।

Vijay