Bilaspur: रहस्यमयी हालत में लापता हुई 17 वर्षीय छात्रा

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:32 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिले के मंडी माणवा से एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा अचानक घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने लापता छात्रा की माता कनीज खान निवासी मंडी माणवां डाकघर कोठीपुरा जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसकी बेटी गत दिवस सुबह बिना स्कूल ड्रैस के स्कूल गई थी। जब उससे ड्रैस न पहनने का कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में फंक्शन है।

परिजनों के अनुसार जब शाम पौने 4 बजे तक वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने स्कूल में संपर्क किया। स्कूल अध्यापिका ने बताया कि वह आई ही नहीं है। उसके बाद उन्होंने उसे अपने स्तर पर हर संभावित जगह प तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही नाबालिग छात्रा को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News