चैम्पियन रह चुके 60 वर्ष से ऊपर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी लेंगे भाग

Friday, Nov 08, 2019 - 05:52 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर की ऐतिहासिक गोविंद सागर झील के किनारे बने लुहनु खेल मैदान में तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से करीब एक हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं मास्टर्स गेम के आयोजन की जानकारी देने के लिए बिलासपुर सर्किट हाऊस में आयोजकों द्वारा एक प्रैसवात्र्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मास्टर्स गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार सहित आयोजन सचिव तेजस्वी शर्मा और मीडिया को-आर्डीनेटर परविंदर शर्मा मौजूद रहे। फैडरेशन के महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि मास्टर्स गेम्स का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंदुरुस्त और स्वस्थ रखना है, जिसके लिए मास्टर्स गेम्स हमेशा से प्रयासरत है।

इन खेलों की मेजबानी करने का मौका पहली बार बिलासपुर जिला को मिला

वहीं आयोजन सचिव तेजस्वी शर्मा ने बताया कि इन खेलों की मेजबानी करने का मौका पहली बार बिलासपुर जिला को मिला है लिहाज बिलासपुर के सभी खेल संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग व सरकारी तंत्र भी अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वहीं तीन दिनों तक बिलासपुर में चलने वाले इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए खाने पीने की भी बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आपको बता दें कि इन मास्टर्स गेम्स में एथलैटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, टेबल टैनिस, वालीबाल, हैंडबाल, वेटलिफ्टिंग, फुटबाल और बास्केटबाल सम्बंधित प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से अपने समय के चैम्पियन रह चुके 60 वर्ष से ऊपर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इन खेलों में भाग लेंगे।

 

Kuldeep