समाजसेवी संस्थाओं ने निकाली चिट्टे के विरुद्ध रैली

Monday, Sep 02, 2019 - 04:46 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में आए दिन युवा पीढ़ी में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति से अभिभावक वर्ग व दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा बुद्धीजीवि वर्ग हताश व परेशान हो चुका है। युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति पर किस प्रकार से अंकुश लगाया जा सकता है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को बिलासपुर में विभिन्न सामाजिक से जुड़े स्वयंसेवियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर नशा विरोधी रैली निकालते हुए नारेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने  रैली के माध्यम से युवा वर्ग को चिट्टे के मकड़ जाल में फंसने से रोकने के प्रति नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए आम जनता से सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुआ कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि पुलिस नशे के छोटे सौदागरों को अवश्य पकड़ रही है मगर नशे के बड़े सौदागरों के गिरेबान तक पहुंच पाने में विफल नजर आ रही है। नशे पर तभी लगाम लग सकती है जब नशे के काले कारोबार से जुड़े बड़े सौदागर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचेंगे।  

 

Kuldeep