Bilaspur: कार की चपेट में आने से पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 04:15 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर औहर के समीप एक बुजुर्ग की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात 86 वर्षीय जगत राम शर्मा निवासी औहर फोरलेन किनारे से घर जा रहे थे कि एक कार की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोग उपचार के लिए नागरिक अस्पताल घुमारवीं ले गए। जहां पर चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जगत राम शर्मा औहर के पूर्व प्रधान थे तथा भाजपा किसान मोर्चा मंडल घुमारवीं के अध्यक्ष देशराज शर्मा के पिता थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस थाना औहर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनाें को सौंप दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News