दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटना में 2 युवकों की मौत

Monday, May 04, 2020 - 09:01 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): कोल डैम परियोजना के साथ लगती बटवाड़ा वैली पर बनी सड़क से रविवार शाम करीब 8 बजे एक मारुति आल्टो कार करीब 200 फुट गहरी खाई में लुढ़कने से मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही हरनोड़ा गांव का युवक रोहित ठाकुर अपने अन्य साथियों सहित व ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, सीआईएसएफ  इंटैलीजैंस ब्यूरो के प्रमुख बी.डी. गुप्ता, राजेश मनोहर व दुबेदी के डिप्टी कमांडैंट लुम्मी सिंगनोई को दुर्घटना की सूचना देने पर सीआईएसएफ  फायर टीम रैस्क्यू के लिए पहुंच गई तथा साथ ही सलापड़ चौकी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था। दुर्घटना का पता चलते ही डीएसपी सुंदरनगर व एसएचओ ने पहुंचकर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा में रविवार रात 8 बजे एक आल्टो कार बटवाड़ा से हरनोड़ा की तरफ  जा रही थी कि गलु मोड़ के पास से गहरी खाई में लुढ़क गई, जिसमें बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी व शव गहरी खाई में फं स गए थे। मृतकों की पहचान प्रदीप (42) पुत्र लेख राम निवासी गांव व डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर व दूसरे युवक की पहचान विनीत कुमार (40) पुत्र बाबू राम निवासी गांव जमथल, डाकघर सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

शवों को रात को ही गहरी खाई से निकाला

हादसे की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी के कर्मियों व सीआईएसएफ  फ ायर रैस्क्यू टीम तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देर रात को कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। कोल डैम के राइट बैंक के साथ लगती बटवाड़ा वैली की ढांक में फं से दोनों शवों को रात को ही करीब 12 बजे तक गहरी खाई से निकाला गया। एनटीपीसी की एम्बुलैंस से दोनों शवों को सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए ले जाया गया।  पुलिस ने दोनों शवों को सोमवार को सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारण की छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।

Kuldeep