बढ़ती महंगाई में 60 रुपए दिहाड़ी पर गुजारा कर रही मिड-डे मील वर्कर : यूनियन

Monday, Dec 31, 2018 - 10:28 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): मिड-डे मील वर्कर यूनियन (एटक) झंडूता खंड की बैठक बरठीं में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता झंडूता खंडकी सचिव माला देवी ने की। बैठक में 8-9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने पर चर्चा की गई। माला देवी ने बताया कि बरठीं ब्लॉक की मिड-डे मील वर्कर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर बिलासपुर में होने वाली हड़ताल में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि मिड-डे मील वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए व न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा, जिसका खमियाजा सरकार को आने वाले लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल के जरिए सरकार को चेताया जाएगा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है लेकिन मिड-डे मील वर्कर 60 रुपए दिहाड़ी पर गुजारा करने पर मजबूर हैं। केंद्र सरकार ऐसे तो बड़े-बड़े वायदे करती है लेकिन देश की बेटियों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सभी मिड-डे मील वर्करों से जिला मुख्यालय में होने वाली हड़ताल में भाग लेने का आग्रह किया है। इस मौके पर पूनम, मीरा, ऊषा, अनीता,  सुनीता, माया, कमला, मीना व बीना सहित अन्य मौजूद रहीं।

Kuldeep