रिश्वत लेते एक सेवानिवृत्त कर्मचारी गिरफ्तार

Monday, Jun 11, 2018 - 07:13 PM (IST)

बिलासपुर : विजीलैंस बिलासपुर की एक टीम ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बिलासपुर से एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी विभागीय अधिकारी और विजीलैंस का कोई अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। विजीलैंस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमी चंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमी चंद शिक्षा विभाग से अकाऊंट आफिसर सेवानिवृत्त हुआ है और वर्ष, 2013 को क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय बिलासपुर में एक सोसायटी के माध्यम से ऑडिट एडवाइजर तैनात हुआ था तथा वर्ष, 2014 को इन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद यह कभी-कभार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के कार्यालय में विभाग के वरिष्ठ सहायक की अकाऊंट से संबंधित कागजात को तैयार करने के लिए मदद करने के लिए आता है। बताया जा रहा है कि अपनी इसी पहचान का लाभ उठाने के लिए उसने एक टैक्सी चालक से टैक्स की रिकवरी को सैटल करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी लेकिन फिलहाल मामला 5 हजार रुपए देकर सैटल करने के लिए फाइनल हुआ।


शिकायतकत्र्ता ने विजीलैंस विभाग को की शिकायत
शिकायतकत्र्ता ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग बिलासपुर को की। जिस पर विभाग ने एक योजना तैयार कर जाल बिछाया और शिकायतकत्र्ता को 5 हजार रुपए की राशि देकर आरोपी के पास भेजा। इसी दौरान विभाग की टीम ने रेड कर दी और आरोपी को क्षेत्रीय परिवहन विभाग बिलासपुर के कार्यालय के पास से 5 हजार रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। विजीलैंस विभाग की टीम ने क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय बिलासपुर से टैक्सी की फाइल भी अपने कब्जे में ले ली तथा विभाग की एक अलमारी को भी सील कर दिया, वहीं विजीलैंस विभाग बिलासपुर के डी.एस.पी. संजीव भाटिया ने बताया कि वह मैडीकल लीव पर हैं तथा इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते। उधर, ए.आर.टी.ओ. बिलासपुर रमेश चंद राणा ने बताया कि विजीलैंस विभाग ने एक सेवानिवृत कर्मचारी को विभाग के भवन के बाहर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

Kuldeep