रैस्टोरैंट में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Wednesday, Oct 02, 2019 - 05:10 PM (IST)

बिलासपुर, (प्रकाश): शहर की मेन मार्कीट में स्थित एक रैस्टोरैंट में मंगलवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने से रैस्टोरैंट के अंदर रखा लाखों का माल खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची 2 दमकल की गाडिय़ों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेन मार्कीट स्थित रमेश कुमार का राणा बार व रैस्टोंरेंट है। रमेश ने बताया कि हर रोज की तरह वह मंगलवार रात रैस्टोरैंट को बंद करके घर गए थे। आधी रात को अचानक रैस्टोरैंट में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो रैस्टोरैंट के अंदर से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते तेज आग की लपटें उठने लगीं। इस बात की जानकारी पुलिस और दमकल को दी। इसी दौरान रैस्टोरैंट के अंदर लगे ए.सी., पंखा, काऊंटर, टेबल के साथ रैस्टोरैंट के अंदर की सिलिंग भी जल गई।

प्रधान ने प्रशासन से व्यापारी को आर्थिक सहायत प्रदान करने की मांग की

सूचना पर पहुंची दमकल की 2 गाडिय़ों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रैस्टोरैंट में धुआं उठने के बाद से स्थानीय लोगों और मेन मार्कीट में बने घरों में रहने वाले लोगों की सांसें अटक गईं लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गई, वहीं नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेश कुमार ने स्थानीय प्रशासन से प्रभावित व्यापारी को आर्थिक सहायत प्रदान करने की मांग की है।

Kuldeep