क्वारंटाइन सैंटर में रखे मां-बेटा सहित 3 कोरोना पॉजीटिव

Monday, May 18, 2020 - 11:20 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर/प्रकाश): बिलासपुर में 3 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आए हैं। हाल ही में स्वारघाट क्वारंटाइन सैंटर में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के एक व्यक्ति की पत्नी व बेटा भी इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि नयनादेवी में क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति नयनादेवी क्षेत्र के दबट गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार गत 9 मई को अहमदाबाद से 12 लोग हिमाचल में आए थेे, जिनको गरामोड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद स्वारघाट स्थित क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था। इनमें से 14 मई को हमीरपुर के भोरंज का रहने वाला एक व्यक्ति पॉजीटिव आया था। जानकारी के अनुसार भोरंज के रहने वाले इस व्यक्ति की पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इन मां व बेटे को गत 16 मई को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था, जबकि दबट क्षेत्र का आने वाला व्यक्ति गत 13 मई को आया था, जिसे जिला प्रशासन द्वारा गरामोड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद नयनादेवी में क्वारंटाइन किया गया था। इन तीनों की सोमवार देर रात्रि आई सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बताते चलें कि इससे पहले अहमदाबाद व गुरुग्राम तथा दिल्ली से आए 3 व्यक्ति भी पॉजीटिव आ चुके हैं।

कोरोना पॉजीटिव को शिवा आयुर्वैदिक कालेज में स्थानांतरित किया जा रहा
जिला बिलासपुर में अब तक 7 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनमें से 1 अहमदाबाद, 1 गुरुग्राम तथा 1 दिल्ली से आया व्यक्ति शामिल है, जबकि बिलासपुर जिला से दबट क्षेत्र से आया यह व्यक्ति बिलासपुर जिला का पहला कोरोना पॉजीटिव है। सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दरोच ने 3 व्यक्तियों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि की है, वहीं डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजीटिव को शिवा आयुर्वैदिक कालेज में स्थानांतरित किया जा रहा है।

Kuldeep