पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस की खेप के साथ एक गिरफ्तार

Monday, Aug 12, 2019 - 06:43 PM (IST)

बिलासपुर, (मुकेश): बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने रविवार देर शाम गश्त के दौरान एक व्यक्ति से बामटा के पास 562 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा टीम के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार आरक्षी बाबू राम व आरक्षी चंचल सिंह के साथ चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बामटा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान इस टीम को एक व्यक्ति पैदल चलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया तथा भागने लगा। पुलिस टीम को उस व्यक्ति पर शक हुआ तथा टीम ने उसे पकडऩे का प्रयास किया गया। कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान विनय चौहान निवासी बल्ह-बलवाणा के रूप में हुई

तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक कैरी बैग बरामद किया जिसकी जांच करने पर उसमें बत्तीनुमा चरस पाई गई, जिसका वजन करने पर वह 562 ग्राम निकली। आरोपी की पहचान विनय चौहान निवासी बल्ह-बलवाणा के रूप में हुई है। इस दौरान मौके पर नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेश कुमार भी मौजूद थे। डी.एस.पी. बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। 

Kuldeep