देखिए बिलासपुर पुलिस की दबंगई, वीडियो वायरल (PICS)

Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल में पुलिस कर्मियों की दबंगई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बिलासपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उस समय सवालिया निशान लगे जब उन्होंने एक किसान के बेटे को उसी के घर में मुर्गा बनाया और बीमार पिता को पीट डाला। यह घटना घास काटने को लेकर हुई। मामूली कहासुनी के मामले में जब पुलिस पीड़ित युवक के घर पहुंची तो उन्होंने आरोपी युवक को प्रांगण में मुर्गा बना दिया और गंभीर रुप से बीमार उसके पीड़ित पिता को बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।


गांव वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये घटना जिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र के सुहानी गांव की है। जिसके बाद हर और पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं। पीड़ित पिता पुत्र ने एसपी बिलासपुर से मिलकर आरोपी अधिकारी और कर्मचारी की शिकायत भी कर दी है। एसपी को दी शिकायत में पीड़ित युवक सुरेश कुमार ने बताया कि पिछली 18 अगस्त को घास काटने को लेकर उसकी किसी के साथ कहासुनी हो गई, मामला पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस के एएसआई एक महिला कर्मी और एक पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

Ekta