पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर

Monday, Dec 09, 2019 - 03:52 PM (IST)

बिलासपुर: एसआइयू टीम ने रविवार को नशे के सौदागर को गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया है जो युवाओं को नशा सप्लाई करता था। नशा सप्लायर को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस टीम का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत भी किया। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है, यहां पर जिला पुलिस की एसआइयू टीम ने चिट्टा तस्करी के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया। रविवार की रात को टीम ने तस्कर पुनीत कुमार उर्फ पुनु (36) निवासी पंजगाईं तहसील सदर जिला बिलासपुर के कब्जे से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया है। आरोप है कि यह तस्कर बरमाणा व इसके आसपास के इलाकों में अपना नैटवर्क चला रहा था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था।

पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को रिहायशी मकान से दबोचा

 हैरानी की बात यह है कि पुनीत कुमार के पिता हिमाचल पुलिस से ही रिटायर्ड हुए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि बिलासपुर एसआइयू के हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर व सुधीर कुमार बरमाणा में गश्त पर मौजूद थे। टीम ने अपनी पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को रिहायशी मकान से दबोचा। पुलिस ने रेड करके पुनीत कुमार के कब्जे से 73.58 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उसके बाद लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर जश्न मनाया।

Kuldeep