बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी अफीम की बड़ी खेप, दो गिरफ्तार

Tuesday, Jun 01, 2021 - 10:53 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर पुलिस ने राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर एक गाड़ी से अफीम की बड़ी खेप पकड़ी है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएचओ बिलासपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ कलर के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक गाड़ी यूपी से बिलासपुर की तरफ आ रही थी। पुलिस ने जब गाड़ी को रोका तो चालक दिलीप कुमार पुलिस को देखकर घबरा गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5 किलो 24 ग्राम अफीम बरामद की गई व दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिसमें एक व्यक्ति दिलीप कुमार जिला बिलासपुर का रहने वाला है और दूसरा व्यक्ति जितेंद्र कुमार यूपी का बताया जा रहा है। दिलीप कुमार गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने कलर के पास शक के आधार पर रोका गया और अफीम गाड़ी से बरामद की गईं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अफीम की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 

Content Writer

prashant sharma