जारी है बस सवारों से चिट्टा पकड़ने का दौर, फिर चढ़ा एक पुलिस के हत्थे (Video)

Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:32 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जहां चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कलर के पास सिक्योरिटी ब्रांच बिलासपुर पुलिस ने एचआरटीसी बस में सवार व्यक्ति से चिट्टा पकड़ा है। बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल संजीव पुंडीर की अगुवाई में टीम ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान रात को चंडीगढ़ से आ रही बस को चेकिंग के लिए रोका गया। चालक से पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया।

चेकिंग के दौरान पुलिस को व्यक्ति के बैग से 11.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसकी पहचान आसिफ पुत्र नासिर रोड़ा सेक्टर बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि वो चिट्टा कहां से ला रहा था और कहां लेकर जा रहा था। वहीं डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि नाके के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के बैग से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
 

kirti