Bilaspur: 42 वर्षीय महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम, एम्स में मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 05:04 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): नम्होल पुलिस चौकी के तहत आने वाले सांई नोड़वां में एक महिला ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर परिजन उसे उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लेकर आए, जहां पर महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात शर्मिला देवी (42) सांई नोड़वां डाकघर सिकरोहा तहसील सदर जिला बिलासपुर ने गलती से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
महिला की तबीयत बिगड़ते ही परिजन उसे एम्स लेकर आए। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नम्होल पुलिस चौकी से टीम एम्स पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया और परिजनाें के बयान लिए। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का एम्स में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।