Bilaspur: मजारी में पंजाब के व्यक्ति से बरामद किया 282 ग्राम चूरा-पोस्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 02:54 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना कोटकहलूर पुलिस ने गश्त के दौरान पंजाब के एक व्यक्ति से 282 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना कोट कहलूर पुलिस गत सायं क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस मजारी गुरुद्वारा के पास पहुंची तो एक व्यक्ति गुरुद्वारा की तरफ पैदल आता हुआ दिखाई दिया। आरोपी पुलिस को सामने देखकर घबरा गया और एकदम से मजारी श्मशानघाट संपर्क सड़क की तरफ भागने लगा। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर जाकर दबोच लिया।

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 282 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी दसग्रांई डाकघर खमेड़ा तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उसके विरुद्ध थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News