पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 345 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Monday, Nov 25, 2019 - 08:30 PM (IST)

बिलासपुर, (अंजलि): नशे का अवैध गोरखधंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ करने वाली बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम के हाथ सोमवार को एक और बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षा शाखा की टीम ने एक व्यक्ति से 345 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने घागस-बरमाणा रोड पर नाका लगाया हुआ था और नाके के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 3:45 बजे बरमाणा की तरफ  से पी.आर.टी.सी. बस आई। जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस बस को चैकिंग के लिए रोका तो बस की सीट नंबर 30 पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर डर गया। जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस व्यक्ति की तलाशी ली तो इसके पास से एक नीले रंग का कैरी बैग मिला जिसके अंदर एक लिफ ाफ ा मिला। जब इस लिफ ाफे को खोल कर देखा तो इसमें से चरस बरामद हुई, जिसका वजन 345 ग्राम निकला। आरोपी युवक की शिनाख्त मोती राम (49 )पुत्र स्वारू राम गांव जाब्ब्ल डाकघर गुगाली तहसील चिडग़ांव जिला शिमला के रूप में हुई है। सुरक्षा शाखा ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kuldeep