Bilaspur: 16 वर्षीय नाबालिगा अचानक घर से हुई गायब, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:25 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना घुमारवीं के तहत आने वाले एक गांव से एक नाबालिगा अचानक घर से गायब हो गई। नाबालिगा की माता की शिकायत के आधार पर थाना घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। गत दिवस वह घर से नाराज होकर कहीं चली गई। पुलिस से अपनी नाबालिग बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।