Bilaspur: गाड़ी में बेसुध मिला प्रवासी, अस्पताल में मृत घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 10:51 AM (IST)
झंडूता, (जीवन): झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गेहड़वीं में सुबह के समय एक प्रवासी मजदूर गाड़ी में बेसुध अवस्था में मिला। उसे उसके साथी घुमारवीं अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवासी मजदूर की पहचान दिनेश कुमार पुत्र चंदा गांव निवाश डाकखाना मानपुर चौकी मुरादाबाद उम्र 25 साल के रूप में हुई है वह हिमाचल में मजदूरी का काम करता था।
रात को लैंटर डालकर आए थे व शराब पी रखी थी और रात को गेहड़वीं के पास गाड़ी में सोया रह गया जब सुबह उसके साथियों ने उसे गाड़ी में बेसुध हालत में पाया और घुमारवीं अस्पताल में उपचार के लिए लाए। यहां डॉक्टर ने दिनेश कुमार को ब्राऊट डैंड घोषित कर दिया। पुलिस थाना घुमारवीं द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। डी.एस.पी. मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।