गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरामद की शराब की खेप

Monday, Sep 17, 2018 - 04:12 PM (IST)

बिलासपुर: जिला पुलिस ने जिला में 2 जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 2 व्यक्तियों से अवैध रूप से रखी देसी शराब की 82 बोतलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा पुलिस की एक टीम सब इंस्पैक्टर केसर सिंह की अगुवाई में गश्त कर रही थी। इस दौरान जब यह टीम नम्होल के समीप पहुंची तो इस टीम को गुप्त सूचना मिली कि घ्याल में एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा किया जा रहा है। इस पर थाना बरमाणा पुलिस की टीम ने घ्याल में एक चाय की दुकान पर दबिश दी और वहां से 72 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। पुलिस ने इस संबंध में दुकानदार देवेंद्र सिंह के विरुद्ध आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं थाना झंडूता टीम ने सब इंस्पैक्टर रामदास की अगुवाई में कल्लर में दबिश देकर एक व्यक्ति से अवैध रूप से रखी गईं देसी शराब की 10 बोतलें बरामद की हैं। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Kuldeep