Bilaspur: लुहणू से बैरी दड़ोला पुल का जल्द किया जाए निर्माण, नागरिकों ने उठाई मांग
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:14 PM (IST)
बिलासपुर, (राम सिंह) : बिलासपुर नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक नागरिकों ने राम कृष्ण शर्मा, ओंकार कपिल, रवीन्द्र भट्टा, रामपाल डोगरा, जगदीश कौंडल, हंसराज कपिल, रश्मि महाजन व नरेंद्र पंडित के नेतृत्व में हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बैरी दड़ोला-लुहणू पुल का जल्द ही निर्माण किया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में जिला मुख्यालय एवं ऐतिहासिक बिलासपुर नगर को केवल मात्र एक पड़ाव के रूप में परिवर्तित होने से रोकने के लिए और आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए इस नगर को नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा गोबिन्द सागर के उस पार से निर्मित किए गए फोरलेन से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है। उनका कहना है कि हालांकि फोरलेन सड़क के लिए मंडी- भराड़ी में सतलुज नदी पर फोरलेन के लिए एक पुल निर्मित किया गया है, किन्तु यह पुल कम से कम 10-12 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि नगर के चिरप्रतिक्षित बैरी दड़ोला-लुहणू पुल से फोरलेन सड़क को जोड़ा जाना चाहिए ताकि बिलासपुर नगर को सीधे रूप से इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 12 वर्ष पूर्व इस बैरी दड़ोला पुल का शिलान्यास किया था। इस पुल को बिलासपुर नगर का विकास सेतु घोषित कर इसे 3 वर्षों में निर्मित करके जनता को समर्पित करने की घोषणा की थी किन्तु इन पिछले 12 वर्षों में यह पुल शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ पाया है और अब तक की सभी सरकारों ने इसमें कोई रुचि भी नहीं दिखाई है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिमला में विस्थापितों के एक शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री ने इस पुल निर्माण का आश्वासन तो दिया पर पिछले दिनों यहां हुई रैली में इस बारे एक शब्द नहीं बोला जिससे लोगों में निराशा पैदा हुई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता देकर तुरंत कार्य आरंभ करवाया जाए ताकि जिला के लोगों को इसका लाभ मिल सके।