Himachal: मंगरोट में जमीन को लेकर चल रहा विवाद, भूमि मालिक ने ऐसे बंद किया उच्च मार्ग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:55 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग वाया जुखाला सड़क पर मंगरोट के पास जमीन के मालिकाना हक को लेकर लोक निर्माण विभाग व राजन कांत के बीच चल रहा गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के अनुसार भूमि मालिक राजन कांत ने संबंधित जमीन को अपनी बताते हुए इस पर कब्जा करने के इरादे से मंगरोट के पास सड़क के एक हिस्से को झाड़ियों व पत्थर फैंक कर बंद कर दिया, जिससे सड़क वन-वे हो गई। इससे वाहन चालकों को परेशानियाें से जूझना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर व पुलिस बल को माैके पर भेजकर सड़क पर फैंके गए पत्थरों व झाड़ियों को हटाया। राजन कांत का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई निशानदेही में संबंधित सड़क की मंगरोट के पास 17 बिस्वा भूमि उनकी माता सीता देवी के नाम पर निकली है।

एसडीएम सदर बिलासपुर अभिषेक गर्ग का कहना है कि अब विभाग न तो उनकी जमीन पर कब्जा दिला रहा है और न ही उसका मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू कर रहा है। उन्होंने अपनी 17 बिस्वा जमीन को वापस दिए जाने की मांग की है, ताकि वह वहां पर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। बता दें कि 2 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए उसका खोखा हटाया था। जिसके बाद सड़क की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था तथा वह इस सड़क को कई बार बंद कर चुका है। प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस व तहसीलदार सदर को भेजा गया है। सड़क को खुलवा दिया गया है। न्यायालय के आदेशों के अनुसार उच्च मार्ग को किसी भी तरह बंद नहीं किया जा सकता। इसे किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News