नैशनल किक बाॅक्सिंग में गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर सम्मानित किए अखिल ठाकुर

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 06:40 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): किक बाॅक्सिंग में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे बिलासपुर जिले के देलग निवासी अखिल ठाकुर को रविवार को सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ने शाॅल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। भाजपा जिला कार्यालय में एक सादे समारोह में गोवा में नैशनल किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मैडल जीतने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

अखिल ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 5 गोल्ड समेत कई सिल्वर व ब्रांज मैडल प्राप्त किए हैं। जिनमें से 2 गोल्ड मैडल गत जुलाई माह में गोवा में आयोजित नैशनल किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में 89 किलोग्राम भार वर्ग में 2 अलग-अलग इवैंट में जीते हैं। इससे पहले वह एशियन किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल जीतने के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि अखिल ठाकुर ने अपनी इन उपलब्धियों से सदर विधानसभा क्षेत्र और बिलासपुर जिले समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए वह, उनके परिजन और प्रशिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। इस होनहार खिलाड़ी की उपलब्धियां अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में अखिल ठाकुर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अपने शानदार प्रदर्शन से जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम व भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News