Bilaspur: जिले में पुलिस कर्मियों के लिए बनेंगे आवास, सरकार ने स्वीकृत किए साढ़े 13 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:18 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर) : जिले में पुलिस कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसे सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है तथा इन आवासों को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किया गया की इसके किस्त प्राप्त हो चुकी है।

पुलिस विभाग से बजट मिलते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और काम अवार्ड कर संबंधित ठेकेदार से काम शुरू करवाया जाएगा। जिले में पुलिस कर्मचारियों को अब पुलिस लाइन, सदर पुलिस थाना व पुलिस थाना घुमारवीं में नए आवास मिलेंगे। इसके अतिरिक्त घुमारवीं में नया पुलिस थाना भवन बनकर तैयार हो गया है। घुमारवीं में नया पुलिस थाना बनाने पर 4 करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपए खर्च किए गए हैं।

बिलासपुर व घुमारवीं में बनाए जाएंगे 54 आवास

बिलासपुर व घुमारवीं में 54 आवास बनाए जाएंगे। इसके तहत पुलिस लाइन बिलासपुर में 30 आवास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस पर करीब 12 करोड़ 22 लाख 93 हजार रुपए खर्च होंगे। पुलिस लाइन में संबंधित आवास बनने के बाद पुलिस कर्मियों को आबंटित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 12 आवास सदर पुलिस थाना में बनाए जाएंगे।

थाना परिसर क्षेत्र में बनने वाले इन आवासों को थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों को आबंटित किया जाएगा। इन आवासों पर 5 करोड़ 48 लाख 31 हजार रुपए खर्च होंगे जबकि पुलिस थाना घुमारवीं में भी 12 नए आवास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। घुमारवीं में बनने वाले आवासों पर 5 करोड़ 91 लाख 38 हजार रुपए खर्च होंगे।

सरकार से इन आवासों को बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है तथा पहली किस्त के रूप में साढ़े 13 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग को इन आवासों को बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा टैंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। घुमारवीं में आधुनिक पुलिस थाना बनकर तैयार है जिसे सरकार द्वारा जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। - संदीप धवल, एस.पी. बिलासपुर ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News