Bilaspur: स्पैशल डिटैक्शन टीम ने व्यक्ति के घर से बरामद की 2 किलो 556 ग्राम भुक्की
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:26 AM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने रविवार को जामली के एक व्यक्ति के घर से 2.556 किलोग्राम भुक्की एवं चूरा-पोस्त बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जामली में एक व्यक्ति भुक्की और अन्य नशीले पदार्थ बेच रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना बिलासपुर के तहत पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग चेहड़ी गांव में बलदेव कुमार निवासी गांव जामली तहसील सदर जिला बिलासपुर के घर में दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस को उसके घर से 2 किलो 556 ग्राम भुक्की बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है।