Bilaspur: व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, बेहोश कर सामान सहित गाड़ी लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:55 AM (IST)

घुमारवीं, (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा भगेड़ के समीप एक व्यक्ति विकास चंद पुत्र सुखदेव निवासी अमरपुर के साथ एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। विकास चंद ने थाना घुमारवीं में शिकायत दर्ज कराई कि 26 दिसम्बर 2024 को वह अपनी गाड़ी से अमरपुर से घुमारवीं जा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट का इशारा दिया।

विकास चंद ने लिफ्ट दी और अज्ञात व्यक्ति ने उसे नमकीन दी, जिसे खाने के बाद विकास चंद बेहोश हो गया। जब उसे होश आया, तो उसने पाया कि उनका पर्स, मोबाइल फोन, डॉक्युमेंट और गाड़ी सब गायब थे। विकास चंद ने बताया कि उसे अगले दिन पता चला कि उसकी गाड़ी मझासु के पास ढाबे पर खड़ी थी। जब उसने गाड़ी को चैक किया, तो पाया कि गाड़ी के कागज और अन्य सामान भी गायब थे।

उसने बताया कि जब वह होश में आया तो उसे खुद को एक दुकान की गली में पड़ा पाया। दुकानदार ने जब गेट खोला तो उसे पता चला कि वह कहां है। विकास चंद ने बताया कि उसने दुकानदार से पीने के लिए पानी मांगा और पानी पीने के बाद उसने दुकानदार से होटल के मैनेजर जस्सी को फोन करने के लिए कहा। जस्सी ने होटल से कपड़े भिजवाए और होटल कर्मचारी उसे होटल में ले गए। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना घुमारवीं ने मुकद्दमा दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News