Bilaspur: किराए के मकान में रह रही नाबालिग युवती ऐसे हुई गायब

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:21 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला के कंदरौर में किराए के मकान में रह रही एक प्रवासी युवती अचानक घर से लापता हो गई। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में लापता युवती के पिता ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मल्लाखेड़ा का रहने वाला है तथा मौजूदा समय कंदरौर में किराए पर परिवार सहित रहता है।

शिकायत में कहा है कि गत दिवस उसकी नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हाे गई। अपने स्तर पर उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाना बिलासपुर द्वारा मामले पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News