बिलासपुर गोलीकांड: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे ईशान ने जताई साजिश की आशंका, बोले-हो रही थी पिता की रैकी
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 11:23 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गत शुक्रवार को होली खेलने के दौरान हुई फायरिंग को लेकर उनके बेटे ईशान ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। ईशान इस घटना को साजिश करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों से उनके पिता की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। ईशान ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भी उन्हें यह महसूस हुआ था कि कोई उनके पिता की रैकी कर रहा था, लेकिन तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ईशान ठाकुर ने कहा कि दोपहर करीब 3 बजे मैं नहाने गया और नहाते समय मुझे गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैं बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि किसी ने मेरे पिता पर गोली चलाई है। उस समय जो लोग उनके साथ थे, उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुछ दिन पहले मीडिया के माध्यम से मेरे पिता ने सरकार को बताया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कुछ नेताओं के नाम भी लिए थे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपने आवास में होली खेल रहे थे तो उस दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हुए हैं। बंबर ठाकुर को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला तो घायल पीएसओ को एम्स में भर्ती करवाया गया है।
ईशान ठाकुर ने मामले की गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को इस हमले के पीछे की सच्चाई को उजागर करना चाहिए। उन्होंने इस हमले को एम्स अस्पताल में हुए धरना प्रदर्शन से जोड़ते हुए कहा कि उनके पिता बंबर ठाकुर और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने वहां भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी। इसके बाद अचानक उनके पिता पर हमला हो जाना कई सवाल खड़े करता है।
ईशान ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के बाद उनके परिवार के अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बढ़ गया है। ईशान ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here