Bilaspur: कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:33 AM (IST)

बिलासपुर, (ब्यूरो): बिलासपुर विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता इंजीनियर रविंद्र चौधरी ने बताया कि 22 विद्युत अनुभाग ऋषिकेश के तहत आने वाले क्षेत्रों बैरी-दड़ोलां, कोठी, डीर, बैहना-जट्टां, सीरू-1, सीरू-2 व बटवाड़ में विद्युत लाइनों की आवश्यक मुरम्मत व लाइनों के साथ लगते पेड़ों की टहनियों की काट-छांट की जानी है।
इसी कार्य के चलते 22 मार्च को इन क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील है। उन्होंने बताया कि शटडाऊन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।