चुनाव जयराम के नेतृत्व में ही लड़े जा रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री भी वही होंगे : नड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 11:44 PM (IST)

बिलासपुर: अपने गृह जिला बिलासपुर में 3 दिन गांव-गांव जाकर कार्यकत्र्ताओं के साथ समय बिताने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली लौट गए लेकिन जाते-जाते फिर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि एक समॢपत कार्यकत्र्ता की तरह वह प्रदेश का एकसमान विकास करवाने में जुटे हुए हैं। एक सफल मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने जो अमिट छाप इन चार वर्षों में प्रदेश की जनता पर छोड़ी है उसे देखते हुए मैं दावे से कह सकता हूं कि जिस प्रकार चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में हमारी पार्टी की सरकार रिपीट हुई है, निश्चित रूप से हिमाचल में भी एक नया अध्याय इस बार जयराम को दूसरी बार सेवा का मौका मिलने से जुड़ेगा क्योंकि केंद्र में जिस मजबूती के साथ एक सक्षम नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमें मिला है, उसी प्रकार प्रदेश की जनता भी एक ईमानदार नेतृत्व पर भरोसा कर रही है। मैं जहां भी इन 3 दिनों में गया हूं वहां मैंने जनता में गजब का उत्साह देखा है जो इस बात का प्रमाण है कि जयराम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लोग खुश हैं। उन्होंने बिलासपुर के लिए उदारता से करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व में ही लड़े जा रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री भी वही होंगे। हमारा लक्ष्य इस बार सरकार रिपीट करने का है जिसके लिए अभी से पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे संगठन में ब्लॉक लेवल से लेकर पाॢलयामैंट्री बोर्ड तक कई दौर का मंथन होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News