HRTC के चालक-परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया कीमती सामान
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 05:52 PM (IST)
बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर में सोमवार को एचआरटीसी के ऋषिकेश-बिलासपुर बस रूट पर चलने वाले चालक-परिचालक ने एक व्यक्ति की करीब 38,500 रुपए की राशि लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि गत 27 जून को दोपहर को बिलासपुर-ऋषिकेश बस रूट पर चलने वाली बस में परिचालक बालक राम ने बस स्टैंड से निकलते समय सीट नंबर 4-5 पर बैग पड़ा हुआ देखा। परिचालक ने सवारियों से इस संबंध में पूछा, लेकिन सबने मना किया। परिचालक बालक राम ने ऋषिकेश पहुंचने पर फिर से इस बारे में लोगों को पूछा, परंतु किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। परिचालक बालक राम व चालक राज कुमार ने इस बैग को वापस बस स्टैंड पर आकर अड्डा प्रभारी राकेश कुमार को सौंपा। उन्होंने बताया कि बाद में अड्डा प्रभारी ने बैग को चैक किया तो उसमें सब्जी, फल व अन्य सामान, एटीएम तथा पासबुक के अलावा 38,500 रुपए की राशि पाई। उन्होंने पास बुक में दर्ज पते के आधार पर पैसे खोने वाले व्यक्ति रणजीत निवासी परनाली बंदला को तलाश कर उसे सूचित किया व एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने यह राशि रणजीत को लौटाई। उन्होंने बस चालक व परिचालक के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इन कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।