Bilaspur: भटोली में पेयजल योजना तैयार, गर्मियों में सदर की 16 पंचायतों को नहीं होगी पानी की कमी
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 02:46 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर शर्मा): जल जीवन मिशन के तहत भटोली में बनी पेयजल योजना नए वर्ष में शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, 19 करोड़ रुपए की लागत से सदर विधानसभा क्षेत्र की 16 पंचायतों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई इस योजना को सुचारू करने के लिए लगाए जा रहे विद्युत उपकरणों को कार्य संबंधित विभाग द्वारा 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विद्युत विभाग द्वारा संबंधित पेयजल योजना के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाने का काम प्रगति पर है। इस काम के पूरा होने के बाद जल शक्ति विभाग द्वारा इस योजना का ट्रायल शुरू किया जाएगा। जिसके बाद संबंधित पेयजल योजना से पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इन पंचायतों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार, इस पेयजल योजना से सदर विधानसभा क्षेत्र की मल्यावर, ननावां, कुहमझवाड़, रोहिण, बल्ह चुराणी, चलैहली, हवाण, हरलोग, तल्याणा, भलस्वाए, कुठेडा, मोहरसिंधी, तलवाडा, पटेर, लदा और मैहरी काथला पंचायतों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस योजना से क्षेत्र में चल रही 20 पेयजल योजनाओं को रिचार्ज भी किया जाएगा।
योजना के शुरू होने के बाद क्षेत्र के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बता दें कि यह योजना सतलुज नदी पर बनाई गई है जबकि इससे पहले अधिकांश योजनाओं का निर्माण खल्लों पर किया गया है। गर्मी के मौसम में खड़ों का जलस्तर कम होने जाने के कारण लोगों को अक्सर पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता है।
भटोली से पानी होगा लिफ्ट
जानकारी के अनुसार, इस पेयजल योजना के लिए सतलुज नदी से भटोली के पास से पानी लिफ्ट किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा सतलुज नदी के किनारे डिस्पैच टैंक व बूस्टर टैंक बनाए हैं। इसके अतिरिक्त मल्यावर के समीप सनोटी में एक लाख 27 हजार लीटर क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है तथा 13 हजार 418 मीटर मुख्य लाइन बिछाई है जबकि पानी वितरित करने के लिए 78 हजार मीटर पाइप लाइन बिछाई है।
योजना के लिए 3 ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा विद्युत विभाग के पास 2 करोड़ 96 लाख रुपए की राशि जमा करवाई है। इसके तहत भटोली, मल्यावर व सनोटी में ट्रांसफार्मर लगाने का काम प्रगति पर है। सतीश शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग बिलासपुर ने कहा कि योजना बनकर तैयार हो गई है। विद्युत विभाग का काम बाकी रह गया है। जैसे ही विद्युत विभाग काम पूरा करेगा। विभाग इसका ट्रायल शुरू कर देगा। ट्रायल के बाद संबंधित पेयजल योजना से पानी की नियमित आपूर्ति पूरी की जाएगी।
गौरव शर्मा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग बिलासपुर ने कहा कि योजना के तहत विद्युत उपकरण स्थापित करने का काम अंतिम चरण में है। विभाग द्वारा इस काम को 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।