सरकार की धर्मशाला में इन्वैस्टर मीट कम पिकनिक ज्यादा लग रही : राम लाल ठाकुर

Monday, Nov 04, 2019 - 08:08 PM (IST)

बिलासपुर, (ब्यूरो): पूर्वमंत्री व श्री नयनादेवी जी के विधायक राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत राजपुरा, न्यायी सारली, ग्राम पंचायत कल्लर व जामली में जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए 10 लाख रुपए खेलकूद गतिविधियों और पाठशाला की अन्य गतिविधियों को दिलाने की बात भी कही। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो धर्मशाला में इन्वैस्टर मीट करने जा रही है यह इन्वैस्टर मीट कम पिकनिक ज्यादा लग रही है। उन्होंने साथ में कहा कि अगर प्रदेश सरकार को प्रदेश में रोजगार देना ही था तो उन औद्योगिक इकाइयों को दोबारा चालू करवाया जाना जो पूर्व में आर्थिक हालातों से बंद पड़ी हैं न कि धर्मशाला जैसे टूरिस्ट प्लेस पर मौज-मस्ती करनी चाहिए। अगर प्रदेश सरकार को सच में औद्योगिक क्षेत्र की ङ्क्षचता है तो यह इन्वैस्टर मीट ग्वालथाई, बद्दी, परमाणु या मैहतपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में क्यों न रखी गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से फि र पूछा है कि इस औद्योगिक इन्वैस्टर मीट में किया जाने वाला सारा खर्चा प्रदेश सरकार सार्वजनिक करेगी या सिर्फ  हिमाचल प्रदेश की जनता को भ्रमित ही करती रहेगी।

किसानों व बागवानों की दशा बिल्कुल खराब चल रही है

उन्होंने कहा यह समय इन्वैस्टर मीट से ज्यादा हिमाचल प्रदेश के किसानों व बागवानों के हितों के बारे में सोचने का है न कि प्रदेश का पैसा इन्वैस्टर मीट के नाम पर लुटाने के लिए है। इस समय प्रदेश के किसानों व बागवानों की दशा बिल्कुल खराब चल रही है जबकि यह समय कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का है ताकि प्रदेश में कृषि व बागवानी से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हो सके। इस मौके पर कल्लर पंचायत के पूर्व प्रधान अधिवक्ता राम शरण, उपप्रधान शंकर सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत राजपुरा के प्रधान रामदयाल, उपप्रधान ठाकुर कुलदीप व कोठीपुरा पंचायत के पूर्व प्रधान लेख राम ठाकुर के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

 

Kuldeep