अब बिलासपुर के बाहरी क्षेत्रों में भी डेंगू ने पांव पसारे

Friday, Jun 29, 2018 - 02:51 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर के डियारा सैक्टर में फैले डेंगू के प्रकोप ने अब जिला के अन्य क्षेत्रों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। जिला के नम्होल से भी वीरवार को एक डेंगू का मरीज सामने आया है। वहीं शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टांडा मैडीकल कालेज के 2 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने वीरवार को डियारा सैक्टर का दौरा किया और क्षेत्र में कुछ डेंगू के मरीजों के घर-घर जाकर उनके ब्लड सैंपल लिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन लोगों में डेंगू का स्तर कितना है। साथ ही जिला में 3 नए डेंगू के मरीज सामने आएं।


इनमें 1 मामला नम्होल व 2 मामले शहर के डियारा सैक्टर से आए हैं। इसके साथ ही डियारा सैक्टर में डेंगू के मामलों की संख्या 32 व जिला के अन्य क्षेत्रों से आने वाले मामलों की संख्या 6 तक पहुंच गई है। इसी के साथ इस सीजन में जिला भर में डेंगू के कुल 38 मामले हो गए हैं। इन 38 मामलों में से करीब 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर राजेश आहुलवालिया ने बताया कि 6 डेंगू के मरीजों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है, जबकि अन्य को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मॉनिटर कर रही है।

Ekta