बिलासपुर कॉलेज में इस तारीख तक जमा होंगे एडमिशन फार्म

Wednesday, Jun 21, 2017 - 04:02 PM (IST)

बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी. व बी. वोकेशनल में प्रवेश फार्म जमा करवाने की 23 जून को अंतिम तिथि है। कालेज प्राचार्य डा. राकेश भारद्वाज ने बताया कि प्रोस्पैक्ट्स में निश्चित तिथियों के अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि 24 जून से 27 जून काऊंसलिंग होगी। 26 जून को हालांकि ईद की सरकारी छुट्टी है लेकिन फिर भी पूर्व निर्धारित बी.कॉम की काऊंसलिंग इसी दिन होगी। 27 जून को बी.ए. की काऊंसलिंग होगी। उन्होंने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे काऊंसलिंग वाले दिन फीस साथ लेकर आएं क्योंकि मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को उसी दिन फीस जमा करवानी होगी। 


पहली बार बिलासपुर कॉलेज में शुरू हो रही बैचलर इन वोकेशनल डिग्री 
उन्होंने बताया कि बैचलर इन वोकेशनल डिग्री भी बिलासपुर कॉलेज में इसी सत्र में पहली बार शुरू हो रही है। इसकी काऊंसलिंग भी 27 जून को होगी। उन्होंने बताया कि बी.एससी. बायोटैक्नोलॉजी की प्रवेश प्रक्रिया भी कॉलेज में शुरू हो चुकी है। विज्ञान संकाय में 12वीं में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बी.एससी. बायोटैक्नोलॉजी में प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स की कुल 30 सीटें हैं तथा प्रवेश मैरिट के आधार पर ही दिया जाएगा। बी.एससी. बायोटैक के संयोजक डा. नीरज वर्मा ने बताया कि रिसर्च आधारित विषय है व उच्च अध्ययन के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के दरवाजे भी खुले हैं। उन्होंने बताया कि देश में बायोटैक आधारित कंपनियां बायोएग्रो, बायो इंडस्ट्री, बायो सर्विसिज, बायो फार्मा, बायो इन्फोरमेटिक्स, हर्बल प्रोडक्ट्स व स्टैम सैल इत्यादि में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।