Bilaspur: नवोदय विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 02:13 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। बिलासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक छात्रा हमीरपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना स्कूल परिसर के बाथरूम में घटी, जहां छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने घटनाकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे घटना के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
वहीं सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और इसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स बिलासपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।