3 युवक ों से बरामद किया यह जहरीला नशा

Saturday, Jun 15, 2019 - 07:43 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ  अभियान चला रखा है। इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में घुुमारवीं पुलिस व जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने शनिवार की सुबह नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 16.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। व्यक्ति चिट्टा लेकर मनाली की ओर एच.आर.टी.सी. की बस में सवार होकर आ रहा था। सुरक्षा शाखा के पुलिस कर्मियों को किसी तरह से इसकी भनक लग गई और उन्होंने नौणी चौक पर नाकाबंदी कर बस को रुकवाया और इस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से यह चिट्टा बरामद हुआ। सुरक्षा शाखा की टीम ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई हेतु सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है।

आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

आरोपी की पहचान चंचल सिंह (26) गांव व डाकघर मणिकर्ण तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मामले में घुमारवीं पुलिस ने कार सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को घुमारवीं थाना प्रभारी राकेश राय अपनी टीम के साथ आई.पी.एच. चौक घुमारवीं में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मारुति कार को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उपरोक्त कार के चालक विकास निवासी गांव बरठीं तहसील झंडूता व लक्की चंदेल गांव लुहारवीं तहसील घुमारवीं के कब्जे से 1.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीं एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी. एंड पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Kuldeep