Bilaspur: 15.83 ग्राम चिट्टा व 4.48 ग्राम चरस के आरोप में 8 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:33 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 15.83 ग्राम चिट्टा व 4.48 ग्राम चरस बरामद की है। पहले मामले में पुलिस टीम ने रविवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक टैक्सी से 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल डिटैक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक टैक्सी नंबर एचपी 01एम-2008 आई। पुलिस ने इसे निरीक्षण के लिए राेका। टैक्सी में चालक सहित 3 युवा सवार थे। टैक्सी की तलाशी के दौरान 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय हरीश कुमार निवासी समाणी डाकघर बरसवाण तहसील बल्ह जिला मंडी तथा दूसरे आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार निवासी चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी व 26 वर्षीय चमन लाल निवासी पनोलू डाकघर बरसवाण तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस ने गत देर रात धौलरा गेट के समीप चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर नाका लगाया था। इस दौरान एक कार नंबर एचपी24ई-7000 लखनपुर की तरफ से आई। कार में चालक के अलावा 2 अन्य सवार थे। पुलिस ने कार को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस जब कार की तलाशी लेने लगी तो एक युवक ने अपने पांव के पास कुछ फैंका। पुलिस ने जब संबंधित वस्तु को बरामद किया तो यह चिट्टा निकला। इलैक्ट्राॅनिक तराजू पर वजन करने पर यह 10.10 ग्राम निकला। कार चालक की पहचान 34 वर्षीय लोकेश कुमार निवासी जबली डाकघर रघुनाथपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर तथा कार में सवार एक आरोपी की पहचान 31 वर्षीय श्याम निवासी पहाड़पुर-सिंबरवाल डाकघर कोटला पावर हाऊस तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़-पंजाब व दूसरे आरोपी की पहचान 33 वर्षीय मिंटू सिंह निवासी पहाड़पुर-सिंबरवाल डाकघर कोटला पावर हाऊस तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़-पंजाब के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तीसरे मामले में थाना सदर पुलिस ने चिलिंग प्लांट के प्रांगण में युवक से 0.6 ग्राम चिट्टा व 98 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय शिवम निवासी चिलींग प्लांट, वार्ड नंबर-एक तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चौथे मामले में शहरी पुलिस चौकी की एक टीम ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 0.17 ग्राम चिट्टा व 3.50 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी की एक टीम गश्त कर रही थी। जब पुलिस लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पहुंची तो एक युवक संपर्क सड़क से आता हुआ दिखाई दिया। आरोपी पुलिस को सामने देखकर घबरा गया तथा उसने अपनी जेब से कोई वस्तु फैंकी तथा स्वयं तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर आरोपी को काबू में किया तथा उसके द्वारा फैकी गई वस्तु को बरामद किया तो उसमें से यह चिट्टा व चरस बरामद की। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी हवाण तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।