पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

Friday, Apr 12, 2019 - 05:00 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने एक कार से 542 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को सुरक्षा शाखा टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में सलापड़ क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उसी समय सलापड़ पुल की तरफ  से आ रही एक कार को जांच के लिए टीम ने इशारा देकर रोका। जांच करने पर कार के डैश बोर्ड के अंदर एक काले रंग का पॉलीथीन दिखाई दिया। जब डैशबोर्ड में रखे काले रंग के पॉलीथीन के बारे में उपरोक्त चालक से पूछा तो वह घबरा गया तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टीम ने पॉलीथीन को खोलकर चैक किया तो उसकेअंदर चरस पाई गई।

रामस्वरूप निवासी दयोली के रूप में हुई पहचान

बरामद चरस को टीम ने अपने पास रखे इलैक्ट्रॉनिक तराजू से वजन किया तो वह 542 ग्राम पाया। आरोपी व्यक्ति की पहचान राम स्वरूप निवासी दयोली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सुरक्षा शाखा टीम में आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार शामिल रहे, वहीं एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Kuldeep