Bilaspur: चरस की खेप के साथ नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:41 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंडी-भराड़ी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 326.1 ग्राम चरस बरामद की। इस कार्रवाई में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, गत देर सायं बिलासपुर पुलिस की विशेष जांच टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक टैक्सी आई।

पुलिस ने संबंधित टैक्सी को जांच के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से यह चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय रति लाल, चलाऊने वासी, बारेकोट, बड़ा नंबर-3 तहसील व जिला जाजरकोट, नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News