बोलैरो कैंपर से 432 बोतलें देसी शराब बरामद

Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:29 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): कफ्र्यू के दौरान सड़कों पर छाए सन्नाटे के बीच भी शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने एक बोलैरो कैंपर से 36 पेटियां देसी शराब की पकड़ी हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों के विरुद्ध हिमाचल आबकारी अधिनियम व कफ्र्यू के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस दल कफ्र्यू गश्त के दौरान शहर के साथ लगते बामटा चौक में मौजूद था। इस दौरान बोलैरो कैंपर जोकि चांदपुर से बिलासपुर की तरफ  आ रही थी उसे पुलिस दल ने चैकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी के भीतर से 36 पेटियां शराब बरामद की गई जिनमें 432 बोतलें देसी शराब की पाई गईं जबकि कफ्र्यू और धारा 144 के चलते जिला में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने विक्रम सिंह निवासी गांव कंदरौर जिला बिलासपुर व बलबीर सिंह निवासी त्रिफालघाट जिला मंडी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान बोलैरो कैंपर से 36 पेटी शराब बरामद की है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Kuldeep